Wednesday, November 16, 2016

Najeeb najeeb

साइम इसरार के कलम से●●●●●
बहुत दिन से सुनते आ रहे हैं जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय का एक छात्र लापता है कुछ दीवाने उसके लिए आवाज उठा रहे हैं और एक माह से इन सर्द रातों में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के एडमिन ब्लॉक के सामने बैठी है शायद इस इंतजार में वो बच्चा कहीं से आ जाए लेकिन मुझे अफसोस तब होता है जब न्यूज़ चैनलों पर खबरें तो बहुत आती है और नजीब की बात कोई नहीं करता शायद इसलिए कि वह उनका बच्चा नहीं है, या उसके गुम हो जाने से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर परिवार से मिलने के लिए समय तक नहीं जुटा पा रहे हैं और वही आरोपी छात्र खुली हवा में सांस ले रहे हैं क्योंकि उनके ऊपर किसी बड़े नेता का हाथ है, हो सकता है उनसे पूछताछ की गई तो वोट का एक बड़ा तबका खिसक जाएगा ,लेकिन यह कौनसा इंसाफ है
उसकी मां रो रही है और सारा सरकारी तंत्र चुप है शायद इसलिए कि वह नजीब है एक छोटी सी जगह बदायूं जो बरेली के पास है आज उसे पूरा देश जानने लगा है कि वह नजीब का शहर है ,मैं बरेली वालों से भी पूछना चाहता हूं और उन सामाजिक संस्थाओं से पूछना चाहता हूं जो बड़े-बड़े वादे तो करते हैं लेकिन इस तरह के मसलों पर आकर चुप हो जाते हैं मैं उन तमाम संस्थाओं के उन समाजसेवी जो कि सफ़ेद कुर्ते के अंदर छुपे हुए एक नेता भी हैं उन लोगों से भी पूछता हूं कि वह नजीब के लिए क्या कर रहे हैं ,नजीब के लिए आवाज उठाने के लिए किसी के पास वक्त नहीं है क्योंकि नजीब का मुद्दा किसी पैसे से जुड़ा हुआ मुद्दा नहीं है इस से किसी को वोट नहीं मिलने वाले , गुनाहगार सिर्फ वह तीन नहीं है जिन्होंने नजीब को मारा गुनाहगार हम सब हैं जो आज तक चुप बैठे हैं उस बेगुनाह के लिए आवाज तक नहीं उठा सके यह कैसी इंसानियत है
लानत है ऐसे नेताओं और फ़र्ज़ी समाज सेवियो  पर जो जनता की आवाज होने का वादा तो करते हैं  लेकिन मुश्किल घड़ी में  कमरों के अंदर  छुप कर बैठ जाते हैं
हां मैं गर्व से कह सकता हूं  मैं नजीब का भाई हूं  मैं उसके लिए आवाज़ उठाऊंगा  मैंने उसके लिए आवाज उठाई भी है  और मैं उसके लिए आवाज उठाता भी रहूंगा  क्योंकि मैं एक छात्र हूं  इसलिए मैं उसका भाई हूं वह हिंदू है या मुसलमान है मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता  कल रोहित था  तब भी मैंने उसकी  आवाज से आवाज मिलाई थी  आज अजीब है तो भी आवाज उठा रहा हूं , कल कोई और भी हो सकता है आज नजीब है तो कल मैं भी हो सकता हूं उसके बाद तुम्हारा नंबर आना है शांत रहो चुप रहो अपने नंबर का इंतजार करो 
क्या पता कब कौन किस पर इल्जाम लगा दे  कब कौन देशद्रोही हो जाए यहां पर सर्टिफिकेट तो फ्री में मिलने लगे हैं  अपनी बारी का इंतजार करें  तुम्हारा क्या जाता है किसी मां का बेटा चला गया किसी का भाई गया किसी की सारी उम्र की कमाई चली गई तुम चुप हो क्योंकि वह तुम्हारा कोई नहीं था मेरा तो भाई है मैं तो बोलूंगा तुम्हें बुरा लगे तो चुप रहो मैं तो बोलूंगा वह मेरा भाई है वह बरेली का है वह नजीब है वह रोहित भी हो सकता था
हिंदू मुसलमान होना एक अलग बात है वह इंसान है और इंसान के लिए इंसान को खड़ा होना है यह एक अहम बात है तुम जानो तुम्हारा काम जाने मैं अपना फर्ज तो पूरा कर रहा हूं आगे तुम जानो आगे तुम सोचो क्या नजीब तुम्हारा कोई था , नजीब से तुम्हारा कोई रिश्ता है उस मां के आंसुओं के साथ तुम्हारा कौन सा जुड़ाव है उस मां के आंसुओं के साथ तुम्हारा कौन सा रिश्ता है क्या उस मां का चेहरा तुम्हारी मां की तरह नहीं है हो सके तो आज रात सोने से पहले सोच लेना कि वह नजीब था वह नजीब है वह रोहिता था ,कल मैं भी हो सकता हूं कल तुम भी हो सकता हूं अपनी बारी का इंतजार करते रहिए शांत रहिए ज्यादा बोलोगे तो राष्ट्रविरोधी हो जाओगे फिलहाल तो मार्केट में नोट बदलने की चिंता सब को सता रही है ,मैं तो चला तुम अपना सोचो आज रात यह जरूर सोचना नजीब कौन है ?उसकी मां कौन है? उसके मां के आंसू तुमसे क्या कह रहे हैं ? तुम्हारा जमीन तुमसे क्या चाहता है ?तुम्हारे अंदर का इंसान कहां चला गया है? हो सके तो मेरी बात को 2 मिनट जरुर सोचना फिलहाल मुझे तो लिखने की आदत है नजीब का मसला हो या रोहित का मसला  मुझे तो लिखना ही है

No comments:

Post a Comment