Saturday, August 15, 2015

नफरत बुरी है, न पालो इसे; दिलो में खालिश है, निकालो इसे; न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका; ये सबका वतन है, संभालों इसे! स्वतंत्रा दिवस की बधाई!

लाल किले पर मोदी जी ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रीय धुन बजने के साथ ही रोम रोम रोमांचित हो उठा और आँखें बरबस ही छलक उठीं उन शहीदों को याद करके जिन्होंने अपने बलिदान से इस देश को आजाद कराया। ये आजादी अनमोल है इसका महत्व हर हिंदुस्तानी को समझ आना चाहिए और हर हिंदुस्तानी को देश के उन वीर शहीदों के बलिदान को बेकार नही जाने देना चाहिए और प्रण करें की अपना सारा जीवन देश की भलाई में लगाएंगे सांप्रदायिक दंगों की संख्या कम नहीं हुई है! सामाजिक समरसता बेहतर हो रही है कि बदतर ये तय करना मुश्किल है! जातिगत भेदभाव व शोषण कितना कम हो पाया है आज़ादी के 68 सालों बाद ये आप भी जानते हैं! स्त्रियों की दशा कैसी है ये बताने की ज़रुरत है क्या?
आज़ादी का दायरा बढ़ाना होगा, उसके मायने भी बदलने होंगे

दोस्तों स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर हम सभी देशवासियों को यह संकल्प लेना चाहिये कि हम धर्म के नाम पर अधर्म की राजनीति करने वाले लोगों से देश को आजाद करवा कर देश में एकता अखंडता का ऐसा माहौल तैयार करेगें कि देश में कोई भी पार्टी धर्म के नाम पर राजनीति कर के माहौल खराब ना कर सकें। देश में राजनीति करने हर दल और व्यक्ति केवल विकास की राजनीति करें जिससे की हमारा देश विकास के नित नये आयाम स्थापित कर सके
आज ही के दिन हमें अंग्रेजों से स्वतंत्रता मिली थी,देश आज़ाद हुआ था.हमें सामंतों से भी स्वतंत्रता की लड़ाई जारी रखनी है,हर वो जो गरीब और कमज़ोर को दिन के उज्जाले में लूटता है,हर वो जो गरीब और कमज़ोर को लुटवाने की मानसिकता रखता है, वो चोर नहीं सामंत है

ये नफ़रत बुरी है ना पालो इसे
दिलों में ख़लिश है निकालो इसे
ना तेरा ना मेरा ना इसका ना उसका
ये सबका वतन है बचा लो इसे
हमेशा की तरह आज फिर कहता हूँ की इस देश की आप से बहुत उम्मीदें हैं अपना हौसला यूँ ही बनाये रखें।।।। जय हिन्द

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये..जय हिंद जय भारत!!

No comments:

Post a Comment