Monday, June 20, 2016

"फूट डालो राज करो" का बीज अंग्रेज़ो ने बोया था,

🖋🖋🖋साइम इसरार के कलम से●●●
"फूट डालो राज करो" का बीज अंग्रेज़ो ने बोया था,
और आज़ादी के बाद इस ज़हर के पेड़ को सांप्रदायिक नेता सींच रहे है ,हम सब हद से ज्यादा राजनीतिक हो गए है इसलिए पब्लिक राजनीति की प्रयोगशाला बन गई है जिसका दुष्परिणाम हिन्दू मुस्लिम दोनो भुगत रहे हैं और मलाई नेता काट रहे हैं। भय्या राजनीति के ठेकेदार इंसान को इंसान बन्ने नही देते उनको तो ज़हरीला ही बोलना है झगड़े कराने हैं और अपना उल्लू सीधा करना है ,
नेताओ के मूल मकसद को यदि पब्लिक समझ जाए तो इन नेताओ अस्तित्व समाप्त हो जायेगा
विभिन्न धर्मा व जातियों के लोग हैं तो सब इन्सान ही तो है इन्सान का एक ही धर्म होता है और वो है इन्सानियत खून रंग तो एक है लेकिन नेताओ ने खून को खून से अलग अलग कर दिया है अपने वोटों के लिये अपनी कुर्सी के लिये और हम बेवकूफ लोग अलग होते गये
ये जहर सिर्फ वोट की राजनीति करने वाले नेताओं की देन है।आम आदमी को तो दो वक़्त की रोटी जुटाने से फुर्सत ही नहीं मिलती इस देश की गंगा-जमुनी संस्कृति जो हमें दिल के बंधन से जोड़ता है आज ज़रूरत है इस जज्बे को बनाये रखने की ताकि मानवता जिन्दा रहे
क्या कर रहे हो आप ? धर्मों को गालीया देने से खुद को श्रेष्ठ नहीं बना सकते, धर्म बुरा नहीं हैं, लोगों का व्यवहार बुरा है, इसलिए जो बुरा है उसके सुधार की जरूरत है, कभी अस्पताल में O Plosive हिन्दू का ओर B Negative  मुसलमान का तलाश करते किसी को देखा  हैं ? वहाँ सब इन्सान होते हैं" धर्म" नही 
लेकिन क्या रखा है इन सब बातो में मेरी ख़ामोशी से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता और शिकायत में दो लफ्ज़ कह दूँ तो वो चुभ जातें हैं।

Sunday, June 12, 2016

लो जी 2017 का चुनाव आने वाला है और नफरत की बातो का आगाज़ भी होगया मोहब्बत की फ़िज़ा में ज़हर घोलने का काम शुरू होगया अब हर धर्म के कथाकथित हमदर्द इस तरह की जाहिलाना बाते करेंगे आखिर अपनी सियासी रोटी जो सेकनी है
साध्वी प्राची तुम इस देश मे यू जहर फेला रहि हौ ओर तुम्हारी इस हरकत पर सब मौन व्रत धारण किये हुए है फर्जी साध्वी है ये ,साधु संयासी इस तरह कि बात नही करते जो करते है , वास्तव मे नकली है ऐसे लोगो को जो देश मे माहौल खराब कर रहे बयानबाजी से लानत है हिंदु ये हो नही सकती हिंदु धर्म इस तरह कि बाते कभी नही कहता देश के बहुसंख्यक ओर अल्पसंख्यक लोग जानते हैं कि इन लोगों को कोई भाव नहीं देता है इसलिए मीडिया में ओर केंद्र के नेताओं की नजर में आने के लिए ऐसे बेवकूफी भरे निवेदन देते रहते हैं
एक अनपढ़ लोगो की वजह से हम सारे हिन्दू समाज पर आरोप नहीं लगा सकते ये बस न्यूज़ में रहने के लिए अनाफ शनाफ बकती रहती है ऐसे लोगो को सख्त सजा होनी चाहिए जो देश में माहोल ख़राब करने की कोशिश करते है और भाई भाई को आपस में लड़वाकर अपनी सियासी रोटी सकते है शायद यूपी चुनाव की तैयारी शुरू करदी है हो सकता है मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पेश करती हो क्यों की जो जितनी नफरत फैलायेगा उसे उतना ही बड़ा पद मिलेगा