Saturday, August 29, 2015

आरक्षण खत्म करो चाहे कोई हो

शुक्र मनाओ हार्दिक तुम 'मियां' नहीं हो, नहीं तो लाशों के अंबार लगा दिये जाते अब तक। गनीमत है कि तुम 3500 करोड़ की संपत्ती के फूंकने के बाद भी किसी ने तुम्हें गद्दार ए वतन नहीं कहा। हमने तो एसे जुमले भी सुने हैं जब हमने आरक्षण मांगा तो हमें पाकिस्तान जाने को कहा गया। हार्दिक तुम हाथों में बंदूक लेकर बंदूक के बल पर आरक्षण मांग रहे हो और तुम्हें किसी ने पाकिस्तानी, आतंकवादी, राष्ट्रद्रोही, गद्दार जैसे जुमलों से नहीं नवाजा। हमने शान्तिपूर्ण तरीके से आरक्षण मांगा और इसलिये मांगा कि सरकार ने ही तीन आयोग बनाये और तीनों ने अपनी रिपोर्ट में हमें आरक्षण का हकदार बताया तो हमें पाकिस्तान जाने को कहा गया। किस्मत वाले हो हार्दिक जो खुली दादागिरी दिखा रहे हो। मियां होते तो पता नहीं कहां होते
एक सरदार बल्लभ भाई पटेल थे
जिन्होंने भारत को जोडने का सपना देखा था
एक हार्दिक पटेल तोड़ने का सपना देख रहा है
अगर आरछंण तत्काल आर्थिक स्थिति से नहीँ जोड़ा गया।
तो कल ठाकुर लाला पँडित सभी रैली निकाल देगें
तब स्थिति सम्हालना मुस्किल हो जायेगा।
सरकार को इस पर गंभीरता से बिचार करना चाहिए
आरक्षण का जहर आनें वाले समय में पुरे हिन्दुस्तान को असंतुस्टों के पागल जमात में बदल देगा जो भयावहः होगा

पहले भीख माँगो? ना मिले भीख तो
हक जताओ। हक ना मिले तो हड़ताल करो जबरदस्ती करो। तब भी ना मिले तो देश का नुकसान करो! वाह री टुच्ची राजनीति। देश को दिया क्या है? ईमानदारी से टेक्स तो चुकाते नहीं अपने आप को ईमानदार कहते शरम नहीं आती। हार्दिक पटेल के समर्थक यदि देश में सफाई करते तो देश साफ हो जाता अगर किसी की योग्यता का सम्मान हो जाता है तो आरक्षण से क्या हासिल होगा, देश का विकाश करना है तो जाति नहीं काबिलियत देखो आरक्षण, याने आधुनिक समय की भीख। हर कोईं कटोरा लेकर घूम रहा है इस तरह का दबाव बना कर यदि आरक्षण का लाभ मिल गया तो  देश के कोने - कोने से अलग - अलग  जाति व समुदाय के लोग तरह - तरह का लाभ लेने के लिये भारत सरकार पर दबाव  बनाना शुरू क कर देगे जिससे देश के अंदर शान्ति व्यव्स्था तहस नहस हो जायगा देश के विकास के लिए मेहनत करो आरक्षण तो विकलांग व्यक्तियों के लिए है

Tuesday, August 25, 2015

मोदी जी फेल हो गये क्या

मोदी जी फेल हो गये क्या ?
क्या आपको लगता है ये अच्छा काम कर रहा है । जो देश आतंकवाद,नक्सलवाद झेत्रवाद आदि अनेक समस्याओ से जूझते हुए आगे बढ़ने की सोच रहा है।और 1ये महाश्य जातिवाद आरक्षण की आग में झोक रहा है। कल कोई और जाति और उठ खड़ी होगी ।क्योकि इस देश में भेड़ चाल है। इसमे सरकारे भी दोषी है।क्योकि राजस्थान सरकार यदि गर्जरो को उत्पाद के बदले आरक्षण ना देती तो देश को ये दिन ना देखने पड़ते
जिसकी आबादी इतनी है उसे आरक्षण की क्या जरुरत है
क्या पटेल प्रजाति लुप्त हो रहा ह
एक- एक कर भारत  के सभी धर्म, वर्ण , जात बिरादरी  को आरक्षण दे दो कुछ  समय में सभी फिर एक सामान हो जायेंग
अगर घोड़ा गधे से तेज दोड सकता है तो क्या घोड़े के पैर मे आरक्षण की जंजीर बांध दे  जिससे गधा आगे निकल जाये तेज चलना घोड़े की प्रतिभा है कमजोरी नही आरक्षण हटाओ देश बचाओ पटेल समाज के पास नौकरी पैसा जमीं जायदाद बिजनिस सब कुछ तो है फिर भी आरक्छन का नाटक खेल रहे है  इंडिया की स्थिति देखो तो करोडो लोगो को एक वक्त का खाना तक नसीब नही हो रहा है। लोगो की नौकरी की बात तो छोडो मजदूरी के भी लाले पड़ रहे है , ओर ये खाते पीते लोग देश का तमासा बना रहे है , ओर मिडिया भी इनके मुँह पर माइक लगा कर इनको तव्वजो देकर इनको खूब भडावा दे रही है देश में दूसरी कोमों की हालत तो देखो बहुत ख़राब है सरकार ओर मिडिया को उन की तरफ धयान द

हम तो सुने थे की गुजरात का पटेल समूह बहुत ही स्वाभिमानी मेहनती  स्वावलंबी  है विदेशों में भी गुजरात  का  झंडा  बुलंद  किया  है  ये तो भीख मंगा  अपाहिज निकला  आरक्षण की  खैरात   मांग  रहा  है  अपने  योग्यता  काबिलियत  पर  भरोसा  नहीं  रह गया  ?

Sunday, August 23, 2015

अब भारत को कठोर रुख अपनाना चाहिये या नही

ये तो पहले से पता था कि पाकिस्तान आतंकवाद पर बात चीत कभी नहीं करेगा
कुत्ते की पूछ टेड़ी की टेड़ी ही रहेगी
अब भारत को कठोर रुख अपनाना चाहिये
पाकिस्तान और भारत के बीच कफी भी चुनी हुई सरकार के बीच कोई बातचीत नही हो सकती है
पाक मे चुनी हुई सरकारों की फौज के सामने कोई अहमियत नही है

इस वार्ता को रद्द करने के पिछे मिडिया और भारत पाकिस्तान को हथियार सप्लाई करने वाले देशो का हाथ हैं। जो भारत और पाक के शाति स्थापित होने पर कंगाल हो जायेगे

Friday, August 21, 2015

अगर आपमें भी हैं ये 25 आदतें तो आप करियर में हो सकते हैं सफल

दुनिया में हर व्यक्ति के अंदर कोई न कोई अच्छी आदतें होती हैं, जो सफलता पाने में उनकी मदद करती है. कुछ लोगों में ये आदतें पैदाइशी होती है तो कुछ लोग दूसरे लोगों से सीखकर उन आदतों को खुद में शुमार करने की कोशिश करते हैं.

अगर आपमें भी हैं ये 25 आदतें तो आप करियर में हो सकते हैं सफल
1. समय का पाबंद होना.

2. हमेशा नए आइडियाज सर्च करते रहना. 

3. पुरानी गलतियों से सीखते रहना.

4. सफल लोगों को देखकर उनसे मिलने की इच्छा जाहिर करना.

5. भविष्य में क्या करना चाहिए इसकी सीख खुद से लेते रहना.

6. कुछ नया सीखने से प्यार करना.

7. बड़े सपने देखना.

8. किसी भी काम को अधूरा न छोड़ना.

9. कठिन मेहनत से प्यार करना.

10. ऐसे लोगों की मदद करना जिन्हें मदद की जरूरत हो.

11. लोगों को प्रभावित करने के तरीके सीखना.

12. खुद पर नाज होना.

13. खुद के कामों के लिए डेडलाइन सेट करना.

14. अपनी जिंदगी से ऐसी चीजों को निकाल देना, जिससे समय का नुकसान होता हो.

15. लोगों की भावनाओं की कद्र करना.

16. हमेशा नए प्रोजेक्ट के लिए तैयार रहना.

17. नई टेक्नोलॉजी के लिए क्रेजी हो जाना.

18. हर दिन समाचार पढ़ना.

19. दूसरों की सलाह पर ध्यान देना.

20. त्याग करने के लिए तैयार रहना.

21. बीती हुई बातों का देर तक मलाल न करना .

22. अच्छी किताबें पढ़ना.

23. खुद से बातें करना.

24. बड़ी चुनौतियां और बड़े फैसले लेने की काबिलियत रखना.

25. कभी भी बेमतलब आराम नहीं करना. खाली समय में भी कुछ न कुछ नया करने की सोचते रहना.

Saturday, August 15, 2015

नफरत बुरी है, न पालो इसे; दिलो में खालिश है, निकालो इसे; न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका; ये सबका वतन है, संभालों इसे! स्वतंत्रा दिवस की बधाई!

लाल किले पर मोदी जी ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रीय धुन बजने के साथ ही रोम रोम रोमांचित हो उठा और आँखें बरबस ही छलक उठीं उन शहीदों को याद करके जिन्होंने अपने बलिदान से इस देश को आजाद कराया। ये आजादी अनमोल है इसका महत्व हर हिंदुस्तानी को समझ आना चाहिए और हर हिंदुस्तानी को देश के उन वीर शहीदों के बलिदान को बेकार नही जाने देना चाहिए और प्रण करें की अपना सारा जीवन देश की भलाई में लगाएंगे सांप्रदायिक दंगों की संख्या कम नहीं हुई है! सामाजिक समरसता बेहतर हो रही है कि बदतर ये तय करना मुश्किल है! जातिगत भेदभाव व शोषण कितना कम हो पाया है आज़ादी के 68 सालों बाद ये आप भी जानते हैं! स्त्रियों की दशा कैसी है ये बताने की ज़रुरत है क्या?
आज़ादी का दायरा बढ़ाना होगा, उसके मायने भी बदलने होंगे

दोस्तों स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर हम सभी देशवासियों को यह संकल्प लेना चाहिये कि हम धर्म के नाम पर अधर्म की राजनीति करने वाले लोगों से देश को आजाद करवा कर देश में एकता अखंडता का ऐसा माहौल तैयार करेगें कि देश में कोई भी पार्टी धर्म के नाम पर राजनीति कर के माहौल खराब ना कर सकें। देश में राजनीति करने हर दल और व्यक्ति केवल विकास की राजनीति करें जिससे की हमारा देश विकास के नित नये आयाम स्थापित कर सके
आज ही के दिन हमें अंग्रेजों से स्वतंत्रता मिली थी,देश आज़ाद हुआ था.हमें सामंतों से भी स्वतंत्रता की लड़ाई जारी रखनी है,हर वो जो गरीब और कमज़ोर को दिन के उज्जाले में लूटता है,हर वो जो गरीब और कमज़ोर को लुटवाने की मानसिकता रखता है, वो चोर नहीं सामंत है

ये नफ़रत बुरी है ना पालो इसे
दिलों में ख़लिश है निकालो इसे
ना तेरा ना मेरा ना इसका ना उसका
ये सबका वतन है बचा लो इसे
हमेशा की तरह आज फिर कहता हूँ की इस देश की आप से बहुत उम्मीदें हैं अपना हौसला यूँ ही बनाये रखें।।।। जय हिन्द

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये..जय हिंद जय भारत!!

आज़दी मुबारक

कुछ नशा तिरंगे की आन का है , कुछ नशा मातृभूमि की शान का है , हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा , नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है सलाम उस जज्बे को जो हर हाल मे हम सबके अंन्दर पलता है , परिस्थितियॉ कैसी भी हो पर देश हमेशा सबसे ऊपर रहता है , नफरत , जाति और धर्म की मरियॉदायें पलों मे बह जाते है , वतन ही ऐक ऐसा धागा है जिसमें सब ऐक सूञ मे पिरों जाते है ।। आप सबको
जशन ऐ आजादी मुबारक

Friday, August 14, 2015

आतंकी ISIS का सच

इसलाम एक बेहतरीन मजहब है । 2 अरब फोलोवर हैं कुछ लोग इसे बदनाम कर रहे हैं। इसलाम में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है पवित्र कुरान का गलत विश्लेषण कर "आइ एस आइ एस" ने "इसलाम" को बदनाम करने का प्रयास किया है . उलेमाओं द्वारा इसका पुरजोर विरोध होना  चाहिए
क्यों नहीं शक्ति शाली कहलाने वाले देश इकठे हो कर ISIS का विनाश कर देते। ऐसी शक्ति किस काम की जो मानवता के काम न आय न चाहते हुये लिखना पड रहा हे दुनिया में नपुन्सको की संख्या बढ़ गई है वो ऐसा करने को कह रहे और दुनिया चुप है ।यह तो नारी शक्ति का अपमान है।नारी ही इनको गर्त में डालेगी
जिनाखोरी की इजाज़त इस्लाम नहीं देता है इस्लाम को बदनाम करने वालों तुम पर अल्लाह की लानत

Thursday, August 6, 2015

आतंक का काला चैरहा है ISIS


अरे पहले कन्फर्म तो करले की ISIS वाले कौन है ?
ये मुसलमान कभी नहीं हो सकते क्योंकि इनको अमरीका ने सीरिया सरकार से लड़ने के लिए तैयार किया इनका इस्लाम के सिद्धांतो से कोई लेना देना नहीं है
जो निर्दोषों की जान ले वो अपने को कभी इस्लामिक सिद्धांतों से मुसलमान नहीं सिद्ध कर सकता ISIS कैसे मुसलमान हो सकते हैं जो अपनी सत्ता प्राप्ति और तेल के लिए बेगुनाह मुसलमानो को भून डालते है
हिंदुस्तान का मुसलमान जागरुक हे और कभी भी इन जेसे शैतानै के साथ नहीँ देगा हम अपने देश हमेशा से प्यार करती हे और इन शैतानो से लड़ने की ताकत रखती है
हमारे मज़हब इस्लाम ने हमेँ कभी भी नहीँ सिखाया अपने देश के साथ गद्दारी करना
भारत के मुसलमान सक्षम हे इन जैसे शांतनो को जवाब देने के लिए हिंदुस्तान मे आतंक फैलाने का इन का सपना सपना ही रह जाएगा
कुरान मे कही भी ये नहीँ बताया गया हे मानवता की हत्या करो
जय हिंद
जय भारत

Wednesday, August 5, 2015

आतंक का अंत

आतंकी को जिन्दा पकड़ने के लिये सुरक्षा बल के जवान बधाई और अभिनन्दन के हक़दार है। उम्मीद है भारतीय न्याय व्यवस्था में चाहे ट्रायल कितना भी लम्बा हो फेयर ट्रायल के बाद  अंत में हमेशा की तरह मुजरिम को उसके किये की सजा मिलेगी। आतंकवाद के मुद्दे पे देश में किसी भी तरह की अलग राय नहीं होनी चाहिये। न्यायपालिका और सरकार के साथ साथ समाज के हर तबके में उसका विरोध सिर्फ होना ही नहीं चाहिये पर उसे हर हाल में विरोध होते दिखना भी चाहिये। तात्कालिक लाभ या किसी भी अन्य विचारधारा के कारण आतंकी का अप्रत्यक्ष समर्थन न सिर्फ आतंकिओं के मनोबल को बढ़ाता है बल्कि राष्ट्र की सुरक्षा के लिये भी खतरा का सबब बनता है।