Friday, August 21, 2015

अगर आपमें भी हैं ये 25 आदतें तो आप करियर में हो सकते हैं सफल

दुनिया में हर व्यक्ति के अंदर कोई न कोई अच्छी आदतें होती हैं, जो सफलता पाने में उनकी मदद करती है. कुछ लोगों में ये आदतें पैदाइशी होती है तो कुछ लोग दूसरे लोगों से सीखकर उन आदतों को खुद में शुमार करने की कोशिश करते हैं.

अगर आपमें भी हैं ये 25 आदतें तो आप करियर में हो सकते हैं सफल
1. समय का पाबंद होना.

2. हमेशा नए आइडियाज सर्च करते रहना. 

3. पुरानी गलतियों से सीखते रहना.

4. सफल लोगों को देखकर उनसे मिलने की इच्छा जाहिर करना.

5. भविष्य में क्या करना चाहिए इसकी सीख खुद से लेते रहना.

6. कुछ नया सीखने से प्यार करना.

7. बड़े सपने देखना.

8. किसी भी काम को अधूरा न छोड़ना.

9. कठिन मेहनत से प्यार करना.

10. ऐसे लोगों की मदद करना जिन्हें मदद की जरूरत हो.

11. लोगों को प्रभावित करने के तरीके सीखना.

12. खुद पर नाज होना.

13. खुद के कामों के लिए डेडलाइन सेट करना.

14. अपनी जिंदगी से ऐसी चीजों को निकाल देना, जिससे समय का नुकसान होता हो.

15. लोगों की भावनाओं की कद्र करना.

16. हमेशा नए प्रोजेक्ट के लिए तैयार रहना.

17. नई टेक्नोलॉजी के लिए क्रेजी हो जाना.

18. हर दिन समाचार पढ़ना.

19. दूसरों की सलाह पर ध्यान देना.

20. त्याग करने के लिए तैयार रहना.

21. बीती हुई बातों का देर तक मलाल न करना .

22. अच्छी किताबें पढ़ना.

23. खुद से बातें करना.

24. बड़ी चुनौतियां और बड़े फैसले लेने की काबिलियत रखना.

25. कभी भी बेमतलब आराम नहीं करना. खाली समय में भी कुछ न कुछ नया करने की सोचते रहना.

No comments:

Post a Comment