Sunday, April 12, 2015

किसान पर क्या गुज़रती होगी?

किसानो को मुआवज़े से कुछ नहीं होगा,क्योंकि उसमे से अधिकतर तो अधिकारियों की जेब में चला जायगा और जो मिलेगा भी तो तमाम औपचारिकताओं के बाद जब कि किसानो को तत्काल सहायता की आवश्यकता है।और उसका अंतिम विकल्प केवल उनका बैंको से लिया गया क़र्ज़ माफ़ करना ही हो सकता है
देश के जिन किसानो ने आधार कार्ड से अपना खाता लिंक करवा दिया है(रसोई गैस की सब्सिडी के लिए) उनके खातो में मुआवजे की राशि डाल दी जाए।
बाकि जिन किसानो ने नही किया है उनके लिए एक online portal बनाया जाए जिसमे जमीन की खसरा नंबर डालते ही मुआवजे की तय राशि लिखी हो ताकि पटवारी या कोई और अधिकारी किसान को कम राशि न दे सके।
और पटवारियों को आदेश हो की वो शीघ्र अति शीघ्र राशि किसानो तक पहुंच दे
किसान को हर संभव सहायता की आवश्यकता है अन्यथा किस्सानी ही मर सकती है किसान के साथ साथ
''कभी आप खुले आसमान के नीचे अपनी कमाई रख कर देखिये,
रात भर नींद नहीं आएगी.....!

सोचिये किसान पर क्या गुज़रती होगी???''

https://m.facebook.com/karghainafarm.pilibhit

No comments:

Post a Comment