Monday, September 5, 2016

#शिक्षकदिवस की शुभकामनाएँ

#शिक्षकदिवस की शुभकामनाएँ। देश के
भविष्य निर्माण में अपनी पूरी निष्ठा,शक्ति व ऊर्जा के साथ लगे शिक्षकों को
मेरा नमन।
शिक्षक ही होते हैं जो आपको डरा कर नियमों में बाँधकर एक सटीक इंसान बनाते हैं एक अच्छे शिक्षक के लिए समानांतर रूप से छात्र बने रहने की आवश्यकता होती है उसे छात्र की सतह तक ले जाना पड़ता है
शिक्षक और शिक्षा एक दूसरे के पहलू हैं.इंसान ता उम्र दोनों भूमिकाएँ निभाता है.प्रत्येकअनुभव से सीखता है और अनुभवों के आधार पर सिखाता भी है

जिस शिक्षक के भीतर विद्रोह की अग्नि नहीं है वह केवल किसी न किसी निहित स्वार्थ का, चाहे समाज, चाहे धर्म, चाहे राजनीति, उसका एजेंट होगा शिक्षक के भीतर ज्वलंत अग्नि होनी चाहिए विद्रोह की, चिंतन की, सोच की। क्या उनमें सोचने की अग्नि है, और अगर नहीं है तो वो भी एक दुकानदार है।

पाप व लालच से डरने की
धर्मीय सीख सिखाता शिक्षक,

देश के लिए मर मिटने की
बलिदानी राह दिखाता शिक्षक

प्रकाशपुंज का आधार बनकर
कर्तव्य अपना निभाता शिक्षक

प्रेम सरिता की बनकर धारा
नैया पार लगाता शिक्षक

No comments:

Post a Comment