Thursday, September 17, 2015

राजनीति बदलने का वक़्त आगया है

हम खुद ज़िमेदार है इस भरष्ट तंत्र के
आज जब हम अपने घर के बाहर निकलते है तो घर वालो को यह पता नही होता के हम घर वापस आएयनगे य नही ?
क्यों की आज कल के हालात देखतै हुए हिन्दुस्तान के रोड की हालत बहुत ज़्यादा खराब पाता ही नही लगता के गाड़ी रोड पर चलरही है या गादो मे ताज्जुब तो मुझे तब होता है जुब नेता लोग कहते है के हम विकास कररहै है आरे भाई कोई इनलोगो से पूछता क्यों नही है के विकास इससे कहते है जब एक गंभीर हालात मे मरीज़ आपने घर से निकलता है ओर अस्पताल पहुचने से पहले गाड़ी मे ही उसकी सास उसका साथ चोदजति है
कोई गर्व वति महिला बच्चय को जन्म देने के लिये दर्द से चिल्लाती होती है ओर अस्पताल लेजतय समय उन्ही रोड के गडड़ो मे उसकी य उसके नवजात बच्चय की सास तुतजति है लेकिन इन सब बातो से न तो बड़े बड़े वादय करने वाले झूटे नेताओ को कोई फर्क पड़ता है ओर न ही हम लोगो पर राज करने वाली सरकारो पर चाहे राज्य सरकार हो य केंद्र सरकार मुझे सबसे ज़्यादा मूर्ख तो जनता लगती है जो चंद रुपयो ओर शराब की 1 बोतल की वजह से अपने ओर अपने बच्चों के भविष्य का सौदा कर्देतय है हम बार बार उनि भीरष्ट नेताओ को चुनते है जो हमारे पैसे पर जो विकास मे लगाया जाता उसपर थेकीदरो कमीशन लेकर अपने बड़े बड़े कॉलेज ओर स्कूल खोलरहै है ताकि उनकी आने वाली पुश्तों का भविष्य बंनसके ओर 5 साल हमे लूटने के बाद फीर दुबारा उन्ही को वेजय रथ पर चढ़ाकर हम लोगो पर राज करते है
यह सब गलती हमारी ही है हम अपना ओर आपने आस पास का विकास तब तक नही करसकते जब तक अपनी बच्चों क भविष्य को उस शराब की 1 बोतल से बाद नही संजहैंगे
यह नेता आखिर हमारे सेवक है तो हम इनसे सवाल क्यों नही करसकते यह पैसा भी हमारा है वोट भी हमारा जगह भी हमारी ज़रूरत भी हमारी तो सब कुछ हम ही क्यों भुगत रहे है इन नेताओ से सवाल करो 5 साल का हिसाब मांगो अगर तुम्हे लगता है के इन्होंने 75% काम किया तुमसे किये हुए वद्दे पूरे करे तब ही यह तुम्हारे वोट क हकदार है वरना नही
अब वक़्त बदलज्ञा है हिन्दू मुस्लिम की राजनीति से उप्पर उठो भूलजओ हिन्दू है य मुसलमान अगर अपने बच्चों की तकदीर बदलना चाहते हो तो सोच को बदलो ओर उखाड़ फेयको अयसेय भीरष्टचरी नेताओ ओर भरष्ट राजनीति को ताकि आने वाला दौर तुम्हारा हो
वोट डालो सोच संमहजकर

@साइम इसरार की कलम से

No comments:

Post a Comment